हैडलाइन - एस.जी एंटरटेनमेंट द्वारा वॉयस ऑफ सिटी टैलेंट हंन्ट 2023 दिल्ली महाराष्ट्र ऑडिशन को किया आभार और दि बधाई ... छत्तीसगढ़ प्रदेश से लोक गायक लक्ष्मण राजपूत जिला बेमेतरा बुंन्देला ने किया आभार....
हैडलाइन - छत्तीसगढ़ प्रदेश से लोक गायक लक्ष्मण राजपूत बुंन्देला से एस.जी एंटरटेनमेंट द्वारा वॉयस ऑफ सिटी टैलेंट हंन्ट 2023 दिल्ली महाराष्ट्र में ऑडिशन के लिए बधाई दी... छत्तीसगढ़ - जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत नवागढ़ विधानसभा के ग्राम बुंन्देला से राष्ट्रीय कलाकार एसोसियशन छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी लोक गायक लक्ष्मण राजपूत एस.जी एंटरटेनमेंट वॉयस ऑफ सिटी टैलेंट हंन्ट 2023 दिल्ली महाराष्ट्र में आडिशन के लिए बधाई दी. लोक गायक लक्ष्मण राजपूत जी ने बताया कि एस.जी एंटरटेनमेंट द्वारा वॉयस ऑफ सिटी टैलेंट हंन्ट 2023 के ऑडिशन 3 सितम्बर 2023 नई दिल्ली महाराष्ट्र सदन सभागार में किया गया जिसमें अन्य राज्य समेत दिल्ली एन.सी.आर से आये तमाम प्रतिभागिओं ने अपना अपना जलवा बिखेरा छत्तीसगढ़ से लोक गायक लक्ष्मण राजपूत बारिश के चलते पहुंच नहीं पाए लेकिन शुभकामनाएं दिए सभी को इस कार्यक्रम का प्रबंधन सेंटीग्रेड एडवरटाइजिंग माक्रेेैटींग श्री विनोद चौहान जी ने फ्यूचर फांउडेशन द्वारा ये कार्यक्रम वॉयस ऑफ सिटी टैलेंट हंन्ट हुआ फ्यूचर फांउडेशन हमेशा नेत्रहीन और विकलांग बच्चों को हमेशा सपोर्ट करता है और ऐसे ही बच्चों को हमेशा आगे बढ़ाता हैं श्री अशोक कुमार जी (फ्यूचर फांउडेशन) के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता है गैलेक्सी फांउडेशन से संबध्द वाइस ऑफ सिटी टैलेंट हंन्ट है ऑडिशन में मुख्य जज बॉलीवुड इंडस्ट्रीज से सेलिब्रिटी प्रसिध्द अतिथि - सनी जी (प्ले बैक सिंगर) नेहा चौहान (बहुमुखी गायिका) जज रहे प्रोग्राम में मुख्य अतिथि सेलिब्रिटी दक्षिण बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक डॉ राजीव मेनन जी और दक्षिण अभिनेत्री नुसरत जहां जी और वीआईपी गेस्ट नेशनल अवाड भारत सरकार डॉ मनीष गवई जी रहे विशेष अतिथि कैरा सैलून श्रीमान इमरान जी और मेकअप आर्टिस्ट माया बिस्वास जी का भी सपोर्ट रहा और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सावी कश्यप इंन्दजीत कश्यप जी और कपिल कश्यप जी का समर्थन सावी चाय रहा कार्यक्रम बहुत अच्छे से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ सनी जी प्ले बैक सिंगर और एसजी एंटरटेनमेंट के संस्थापक और सेंटीग्रेड के संस्थापक श्री विनोद चौहान जी है हमेशा ही न्यू टैंलेट को मंच देते है और जिन बच्चों को मंच मिल पाता है जबकि उनमें टैंलेट की कमी नहीं है ऐसे बच्चों को मंच देते है जिससे की इन बच्चों को अपना टैंलेट दिखाने का मौका मिलता रहे एस. जी एंटरटेनमेंट की तरफ से सभी प्रतिभागियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ एवं राष्ट्रीय कलाकार एसोसियशन छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी लोक गायक लक्ष्मण राजपूत की तरफ से प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई जय श्री कृष्ण राधे राधे..