*
*' बी एस एस भारतीय एसोशिएशन के तत्वावधान में ग्राम बहेरा (बेमेतरा) में दिव्य ज्योतिपुरुष दर्शन मेला / कवि सम्मेलन व राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ सम्मपन्न!
राज्य स्तरीय 100 व्यक्त्वि का किया गया सम्मान*
बी एस एस भारतीय सतनाम एसोसियेशन के बैनर तले ग्राम बहेरा बेमेतरा में दिनाँक 25/12/2023 को ज्योतिपुरुष दर्शन मेला का आयोजन किया जिसमे कवि सम्मेलन व समाज के अनेक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समाज में सतनामी संस्कृति आस्था व संस्कार को स्थापित करने के उद्देश्य से मेले की शुरुवात सात सतनाम तीर्थो से लाये गये पावन मिट्टी को बाजा गाजा के साथ अखाड़ा दल व ग्रामीणों द्वारा ससम्मान परघाकर सतनाम सरोवर में दिव्य ज्योतिपुरुष कलश स्थापित किया गया। इस शुभ अवसर पर ग्राम के होनहार युवा हिरऊ कुमार जाँगड़े द्वारा संचालित विद्यापीठ फेज 01 ग्राम बहेरा (फ्री शिक्षा) के विधार्थियों द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया गया जिसकी दर्शको ने भूरी भूरी प्रशंसा की अखाड़ा दल में समाज की बेटी/बेटा
कुमारी चाँद बंजारे,कुमारी कनिका कुर्रे, कु बिन्दा पात्रे, कु ममता कुर्रे, कु. मंजू कुर्रे,कु. आकांक्षा जाँगड़े,कु.पूनम गृतलहरे, निखिल पात्रे, मनीष डहरे, नागेश्वर डहरिया, अभिषेक कुर्रे, अजीत कुर्रे, नितन कुरे, खुशी जाँगडे ने बहुत शानदार अखाड़ा प्रदर्शन किया। तथा पालो चढ़ाया गया। श्रद्धालु जन ज्योति कलश का दर्शन बड़ी श्रद्धा से किये। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात हुई। कार्यक्रम की
अध्यक्षता - श्री विजय कुर्रे (प्रदेश संरक्षक प्रतिशील छ.ग. सतनामी समाज)
मुख्य अतिथिति - श्री रामप्रकाश मिरे जी रायपुर
विशेष अतिथि- श्री श्याम लाल सितारे जी( प्रदेश सचिव अजाक्स)
श्री डी. एल बरैया राजनादगांव
श्री राजालाल बंजारे (जिलाअध्यक्ष (प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज जिला बेमेतरा )
श्रीमती मैना देवी माण्डले (जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला बेमेतरा )
श्री शिवदत्त बंजारा (मुंगेली ,)श्री अश्वनी खाण्डे (बिलासपुर )
संत अंजोर दास( रायपुर )
श्री लखन सतनामी साधु( धरमपुरा कवर्धा)
श्री मिलन दास पाटिल (राजनांदगाँव )
श्रीमती रेनु जाँगड़े समाज सेवी
उपस्थित रहे। वहीं रायपुर से वरिष्ठ साहित्यकार श्रद्धेय ज्ञानी लहरे जी , भिलाई से श्रीमती कामिनी पुरेना जी , श्रीमती पी रेखा कौशिक जी, गिरौदपुरी मटिया से मनबोध मुसाफिर चेलक जी ,कवर्धा से श्री अश्वनी कोशरे रहँगियाँ जी , श्री सुखदेव सिंह अहिलेश्वर जी, श्री द्वारिका प्रसाद लहरे जी मौज, श्री दयालु दास भारती जी, चैतराम टण्डन जी , मुंगेली श्री प्रेमदास प्रेम (तालम ) मस्तुरी बिलासपुर से श्री जगतारन प्रसाद डाहिरे जी, श्री दुर्गाप्रसाद मेरसा जी , श्री हरीश पांडल जी , श्री टेकचंद पाण्डल जी, बकरकुदा से श्री आदित्य विक्रम बर्मन जी ,खरोरा से श्री खेमचंद कुर्रे जी, श्री . ईश्वरी प्रसाद जोशी जी
कोरबा से श्री जवाहर बघेल जी
बेमेतरा से श्री मणिशंकर दिवाकर गदगद जी , श्री रामकुमार बंजारे 'दीपक' जी श्रीलोमश मनचला जी आदि 46 कवि उपस्थित थे ।
श्री शिवदत्त बंजारा जी ने समाज को सम्बोधित करते हुए प्रभावपूर्ण वक्तव्य दिया। मंच संचालक श्री जुगेश कुमार बंजारे 'धीरज ' जी रहे ।कवियों ने शानदार कविता पाठ कर शमा बाँध दिया स्रोतागण मुग्ध होकर कविता पाठ का आनंद लेते रहे। कवियो अपनी रचनाओं में गुरुघासी दास जी के संदेशों, सामाजिक जागृति , शिक्षा व संस्कार तथा आर्थिक सुदृढ़ता , नव पिढ़ी के लिए के नविन संदेश से भरी रचनाओं को कवियों ने स्रोताओं तक पहुँचाया। वहीं श्रीमती कामिनी पुरेना व श्रीमती पी रेखा कौशिक की प्रेरणा व संस्कार से ओत -प्रोत रचनाओं को स्रोताओं ने खूब सराहा ।
![]() |
सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़ - संपादक श्री प्रीतलाल कुर्रे,7805071093 |
तत्पश्चात पंथी दलों द्वारा पंथी को वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुत किया गया जिसे देख दर्शक झूम उठे । कार्यक्रम के अंत मे प्रदेश स्तरीय सम्मान से समाज के 100 व्यक्तित्वो को सम्मानित किया गया जिनमे
साहित्य क्षेत्र मे श्री जगतारन प्रसाद डाहिरे को महंत भुजबल दास शौर्य सम्मान , श्री मधुराज सम्बोधी जी को सतनामी गौरव सम्मान श्री असकरण दास जोगी जी को सतनामी साहित्य गौरव सम्मान श्री ज्ञानी लहरे जी को गौटिया अंजोर दास पाटले सम्मान, श्री दयालु दास भारती जी को बहु प्रतिभा श्री सम्मान, श्री आशीष बघेल जी को बहुप्रतिभा श्री सम्मान श्रीमती पी रेखा कोशिक को माता सफुरा सम्मान तथा श्रीमती कामिनी पुरेना जी को मिनीमाता सम्मान दिया गया । वही प्रदेश भर से आये सभी सम्माननिय प्रबुद्ध जनों की सम्मान के साथ सम्मान पत्र मोमेंटो व श्रीफल भेंट कर के राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मान किया सम्मान में श्री धनीराम रात्रे , श्री राम प्रसाद घृतलहरे, श्रीमती राधाबाई पात्रे , श्री अनंदराम जांगड़े, श्री जगदीश जॉगडे, डां टेकराम बंजारे, श्री नरेश पात्रे, श्री नेमू बंजारे, श्री ओंकार घृतलहरे , श्री चंद्रिका प्रसाद कुर्रे, महंत श्री कृपाराम, बसंत डेहरे फरी , तथा ग्राम फरी पंथी पार्टी व ग्राम बहेरा पंथी पार्टी को प्रथम स्थान के लिए सम्मानित किया गया /
इस तरह प्रदेश के100 प्रतिमाशाली व्यक्तित्वो को शाल श्रीफल व सम्मान पत्र मोमेंटो के साथ राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अतिथियों ने गुरु के संदेशो को आत्मसात कर उनके आदर्शो पर चलने तथा परिवार को सुसंस्कृत करने बच्चों को पढाने तथा समाज को आगे बढ़ाने व नई ऊँचाई तक ले जाने का आह्वान किया। साथ ही शानदार सफल तथा आदर्श आयोजन हेतु हिरऊ कुमार जाँगडे को बधाई दिए। अंत मे मेला का समापन करते हुये बी एस एस संस्थापक व प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला बेमेतरा युवा प्रकोष्ठ जिला सचिव हिरऊ कुमार जांगडे द्वारा उपस्थित सभी बंधुओं को मेला को सफल बनाने तथा सेवा का मौका देकर आशीर्वाद प्रदान और आगे ऐसे ही सहयोग व आशिर्वाद बनाये रखने की आशा और उम्मीद के साथ मेला का समापन किया मेला में प्रदेश भर से हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही ।