**खरोरा मटियाडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु बाबा की 267 वी जयंती **
=====*======*======*=====
गुरु पर्व की महीना दिसंबर चल रही है इसी तारतम्य में 18 दिसंबर, 2023 दिन सोमवार को संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की 267वीं जयंती *ग्राम मटियाडीह* में शौर्य प्रदर्शन व पंथी टोली के साथ हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
*संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी* ने उच्च नीच के भेदभाव से परे मानव समाज के लिए
*मनखे मनखे एक समान*
का मंत्र दिया था जिसका अनुसरण आज न सिर्फ सतनामी समाज बल्कि समस्त मानव समाज के लिए अनिवार्य है। बाबा जी का दिया हुआ यह मंत्र इंसानियत और मानवता दोनों को बलवती करता है।
गुरु बाबा जी की जयंती मनाने हेतु ग्राम खपरी चंदखुरी के पास की पंथी टोली व ग्राम अड़सेना से शौर्य प्रदर्शन हेतु अखाड़ा पार्टी बुलाया गया था जिन्होंने समस्त ग्राम वासियों को अपने सौर्य प्रदर्शन से दातों ताले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया।
गुरु बाबा जी की जयंती के शुभ अवसर पर जिला पंचायत सदस्या श्रीमती सोना वर्मा , जनपथ पंचायत सदस्या कु. झरना वर्मा जी व वरीष्ठ साहित्यकार श्री जितेन्द्र निर्मलकर जी भी बाबा जी के श्री चरणों में नमन करने आये हुए थे ।
*इंजीनियर श्री सुरेश बंजारे* जी द्वारा पधारे हुए समस्त मेहमानों व ग्राम वासियों का अभार व्यक्त करते हुए समस्त मानव समाज को गुरु बाबा जी का दिया हुआ मंत्र *मनखे मनखे एक समान* को अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु आवाह्न किया गया।
इस शुभ अवसर पर ग्राम वासी - बलिराम टंडन ,मुकंद गेन्डरे ,कलीराम टंडन ,रामकुमार गेन्डरे , रामेश्वर गेन्डरे , सोमनाथ गिलहरे, हेमू गिलहरे, व समाज के लोगों के साथ-साथ समस्त ग्राम वासियों द्वारा बाबा जी का जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।