गिरौदपुरी मेला के मद्देनजर वाहन दुर्घटनाओ को रोकने हेतु सड़क सुरक्षा एवं अभियान सृजन के तहत नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत ग्राम मड़वा में आयोजन किया गया
थाना गिधौरी टुण्डरा
आगामी गिरौदपुरी मेला के मद्देनजर एवं अभियान सृजन के तहत उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे विरुद्ध विशेष अभियान चालाया जा रहा है एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागिय अधिकारी बलौदाबाजार श्री अनूज कुमार के में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कैलास चंद्र दास के नेतृत्व में चैकी गिरौदपुरी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक श्री सुनील खुटे एवं थाना गिधौरी एवं चैकी गिरौदपुरी स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आज दिनांक 28.02.2024 को सड़क सरुक्षा एवं नशे विरूद्ध ग्राम मड़वा में सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां गाँव के बडे बुजुर्गों व बच्चों को एकजुट कर शराब, गांजा, गुटखा, तम्बाखू आदि सभी प्रकार के नशे के दुष्प्रभाव एवं नशे की हालात में वाहन नही चलाने के संबंध में जानकारी दिया गया जाकर नशे से दुर रहने हेतु ग्रामिणों केा शपथ दिलाया गया एवं उनसे नशे के विरुद्ध पुलिस के इस अभियान में बढ़चढ़ कर साथ देने के लिए अपील किया गया तथा अज्ञानता वश नशे का शिकार होकर गलत राह पकड़ लेने वाले लोगों को जानकारी देकर सही रास्ते में लाने के लिए नशा के खिलाफ अभियान सृजन अंतर्गत पुलिस द्वारा इस तरह का जागरूकता अभियान साथ ही साथ नशे के धंधे में संलिप्त अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई लगातार जारी है, कार्यक्रम के दौरान ग्राम मड़वा में दोपहिया वाहन चालको को हेल्मेट धारण करने एवं तीन सवारी नही बैठाने एवं चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने की तथा नशा कर वाहन नही चलाने की समझाईस दिया गया एवं यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले 13 वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुये 3300 रूपया शमन शुल्क लिया गया और यह अभियान लगातार जारी रहेगा तथा वाहन दुर्घटना की रोकथाम हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है।