बेपरवाह टीचर स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ एक सहायक शिक्षक संतोष कुमार कैवट के द्वारा दिनदहाड़े स्कूल में शराब पीते अपने मुछे को तव दिखा DEO कलेक्टर सब को बता दो ! मेरा कोइ कुछ नहीं कर सकता कह कर शराब मे दूत !
मामला बिलसपुर में एक दारु बाज टीचर का वीडियो सामने आया है! इसमें वो महिला हैड्मास्टर के सामने टेबल पर बैठ कर चखना के साथ दारु पीता दिख रहा है! वही वीडियो बनाने वाले को धौन्स दिखाते हुए कह रहा हैं कि जाओ DEO कलेक्टर सब को बता दो !मेरा कोइ कुछ नहीं कर सकता!मामला मस्तुरी ब्लाक के मचहा प्राइमरी स्कूल का है !प्राइमरी स्कूल में पद्स्थ सहायक शिक्षाक संतोष कुमार कैवट बुधवार को शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था! इस दौरान उसकी शर्ट के जेब से शराब की शिशि रखि थी !वह बच्चों के सामने अजिब से हरकत कर रहा था!एक युवक टीचर का वीडियो बनाने लगा प्रार्थना के दौरान खड़ा बच्चों से बोला जाओ आज छुट्टी है इसके बाद वह दूसरे टीचर को पकड़ कर बच्चों से अलग कर क्लास रूम कि तरफ़ लेकर चला गया !मुछे एट्ते हुए हैडमस्तर के सामने शराब पैग बनाया है इसके बाद दारू बाज टीचर अपनी मुछ पर ताव देने लगा और देखते हि देखते चखना लेकर स्कूल के स्टाफ़ रूम में चला गया, शराब की शिशि निकालकर महिला हैड- मास्टर तुलसी चोहान के सामने हि पैग बनाकर बेझिझक पिने लगा! देखते हैं शासन प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर बिलासपुर के द्वारा शराबी टीचर के ऊपर तत्काल उचित कार्यवाही किया जाता है या नहीं यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है!
✍️....
स्कूल में शराब पीते शिक्षक का वीडियो वायरल, कहा – मैं रोज पीता हूं और पियूंगा, मेरी मर्जी…. शिक्षक अब निलंबित
बिलासपुर :- शिक्षा के मंदिर में खुलेआम दिन के उजाले में शराब पीने का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल किया जा रहा है। जिस कक्ष में बच्चों के शिक्षण का कार्य होना था, उसी कमरे में शराब पीने-पिलाने का काम किया जा रहा है। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सामने आया है जहा सरकारी स्कूल के शिक्षक खुलेआम शराब पीते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं महिला शिक्षकों के सामने पैग भी बना रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो, मस्तूरी विकासखंड के मचहा जनपद प्राथमिक शाला का है. वीडियो में देखा जा सकता है उन्होंने अपने जेब में शराब शीशी रखी है. जब उनसे पूछा गया आप ऐसे पीके बैठते हो . तो उन्होंने क़हा “हमारी मर्जी हम कुछ भी करें, मैं रोज पीता हुआ हूं, आपको कोई दिक्कत? इतना ही नहीं चखना दिखाते हुए कहते हैं ये है शीशी मेरे पास सबकुछ है। बच्चे देखते हैं तो देखने दो. घर की टेंशन की वजह से स्कूल में शराब पी रहा हूं.सोशल मिडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद डीईओ ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया। बात दें शिक्षक का नाम संतोष केंवट है जो सहायक शिक्षक के तौर पर पदस्थ है।
बने रहे सृजन भूमि न्यूज़ के साथ मै हु संवाददाता अजय जगत