बिलासपुर मंडल दर्पण की पत्रिका के 09 अंक का मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडे द्वारा विमोचन ,,,,
बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण प्रवीण पांडे की त्रैमासिक बैठक आज दिनांक 021.03.2024 को संपन्न हुई बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक देवराज योगेश कुमार देवांगन एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे ऊक्त बैठक में रेल बोर्ड के मानक कार्य सूची के अनुसार पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अक्टूबर दिसंबर 2003 की तीमाही में हुई राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई बैठक के द्वारा दौरान मंडल रेल प्रबंधक के करकमलो से बिलासपुर मंडल दर्पण इ पत्रिका के 09 वे अंक का विमोचन किया गया इसके पच्शत मंडल रेल प्रबंधक के करमाला से राजभाषा हिंदी का शत प्रतिशत प्रयोग करने वाले 05 कर्मचारियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशशित प्रदान किए गए हैं अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने अपने उदोधन में कहा कि सभी विभागों को में राजभाषा की प्रगति संतोषजनक है उन्होंने यहां भी आग्रह किया की अधिकारिगण स्वयम अधीनस्थो को हिंदी में काम करने के लिए समिति के अध्यक्ष एवं मॉडल रेल प्रयास करें उन्होंने आगे पुरस्कार प्राप्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप अपने विभाग में अन्य कर्मचारियों को भी हिंदी में काम करने के लिए प्रोत्साहित करें बैठक का संचालक प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं मंडल विद्युत इंजीनियर टीआरएस अभिनव कुमार राठौर ने किया!