*खरोरा में शांति समिति की बैठक*
खरोरा;--- नगर थाना वे अंतर्गत गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 और होली पर्व पर मद्देनजर रखते हुए शांति समिति थाना परिसर में की बैठक ली गई है।
, जिसमें भाईचारा बनाए रखने, शांतिपूर्ण त्योहार मनाने और आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने एवं जिले में शांति और सहोध्ररा ढंग से होली संपन्न हो इसके लिए थाना प्रभारी ने साफ हिदायत दी है कि हुड़दंगीयों की खैर नही है। तीन सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने वालो और जबर्दस्ती रंग लगाने वालो को छोड़ा नहीं जाएगा। बकायदा इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी भी किया गया है ।प्रत्येक गांव और नगरीय छेत्रों में पैट्रोलिंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। साथ ही गुंडा बदमाशो को भी चेतावनी दी है कि सुधर जाओ वरना ठीक नहीं होगा।
हेतु नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा
केशरी नंदन नायक के नेतृत्व में थाना परिसर में बैठक गई, जिसमें तहसीलदार, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी , सरपंच, पत्रकार, जन प्रतिनिधि, कोटवार, व्यापारी संघ, ग्रामवासी तथा थाना खरोरा के निरीक्षक सुरेन्द्र सिन्ह श्रीवास्तव, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक और महिला आरक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर रोहित वर्मा लोकेशन खरोरा
सृजन भूमि न्यूज़, खबरें सच की जड़ तक