विकासखंड कसडोल के ग्राम मटिया में रहने वाली महिला का
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल में नसबंदी कर दिया गया है।
दरअसल महिला 3 माह 15 दिन की गर्भवती थी अब जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला को पड़ी लिखीं न होने के कारण प्रेगनेंशी की जानकारी नहीं थी।जिसके चलते नशबंदी करा दिया गया, इसके चलते महिला दर्द से कराह रही है और स्वास्थ्य विभाग के चक्कर काट रही है, इधर अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहे है, पूरा मामला कसडोल विकासखंड के ग्राम मटिया के तेंदूभाठा गांव का है।