गिधौरी थाना क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में बिक रहा है खुलेआम शराब
कसडोल -बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गिधौरी थाना क्षेत्र के सभी गांव जगह - होटलों, ढाबों, ठेलों में शराब की खुले आम बिक्री से आस-पास के वातावरण व माहौल बहुत ही खराब हो गया है जगह- जगह लड़ाई झगडे व मारपीट आये दीन होते रहते है। युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहे हैं।
कम उम्र कि युवाओं कि मृत्यु हो जा रहे हैं। जगह-जगह सड़क किनारे पर शराब पीकर सोये हुए मिलते है।
अभी अभी घटमड़वा में शिवरीनारायण के 55 वर्ष के ब्यक्ति की मौत हो गया है फिर भी बिक्री कम नही हो रहे है ।
आखिर कब ऐसे ही शराब के कारण मौत होते रहेगा ।
गिधौरी पुलिस शराब बिक्री को अंकुश लगाने में नाकाम हो रहे है ।