मोदी की गारंटी विश्वास का गारंटी
ग्रामीण अंचल में महतारी वंदन योजना पाकर खुसियाली की बौछार
जिला बलौदा बाजार /नगर निकाय/ पलारी ग्राम पंचायत मोहगांव भारत सरकार द्वारा महतारी वंदन चलाए गए हैं जिसके चलते हर महिलाओं को प्रति महीना हजार रुपय देने की वादा किया गया था और DBT के माध्यम से 10 तारीख शाम को नरेंद्र मोदी द्वारा रिमोट दबाकर शुभारंभ किया गया जिसके चलते 11 तारीख को हर खाताधारक महिला के खाते में ₹1000 रूपये अंतरण राशि प्रदाय किया गया है हर महिला के चेहरे में मुस्कान और उमंग उत्साह से भरा हुआ दिखाई दे रहा है और मोदी जी प्राइम मिनिस्टर और चीफ मिनिस्टर विष्णु देव साय जी को धन्यवाद दे रहा है
बता दें कि ग्राम पंचायत मोहगांव में महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं के चेहरा में काफी खुशी का माहोल छा गया है
महिला लोग यह भी बोल रहे हैं कि आने वाले वर्तमान में हमारे केंद्र सरकार मोदी ही आना चाहिए
महिलाओं को आगे से आगे लेकर जाए
हमारा आर्थिक स्थिति डाउन है उसमें सुधार लाने की भी प्रयत्न करें हम सब उनके साथ-साथ हैं यही बोलकर मोदी जी को धन्यवाद दे रहा है
आप सभी को बता दे कि राजिम बाई बंजारे से यह जानकारी मिला है भारत सरकार द्वारा चलाई गई महतारी वंदन योजना से हम बहुत खुश हैं और 1,000 मेरे खाता में आ गया है मेरे छोटे बड़े बच्चा लोग स्कूल में पढ़ाई करने जाते हैं ,,मैं महतारी वंदन योजना का पैसा अपने बेटी बेटा के पढ़ाई लिखाई में लगाऊंगा बोला है,,और उसी कड़ी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी जी और सीएम विष्णु देव साय को बहुत बहुत बधाई दिया है
पुन बाई बांधे भी नरेंद्र मोदी जी और सीएम विष्णु देव साय को बहुत बहुत बधाई देते हुए कहा है कि मेरा भी लड़की लोग पढ़ाई कर रहा है और मुझे भी महतारी वंदन योजना का लाभ 1,000 रुपए मिल गया है मुझे उस पैसे को मेरे बच्चे के पढ़ाई लिखाई उसके सेहत में लगाऊंगा बोला है
साथ ही साथ भारत सरकार को बहुत बहुत बधाई भी दिया है
फोना बाई टंडन ने भी बोलते हुए कहा है कि भारत सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना चलाया गया बहुत अच्छा है हमें भी 1,000 रुपए मिल गया है जिसके चलते आज छत्तीसगढ़ महिलाओं को 1,000 रुपए प्रति महीना मिलेगा
फोना बाई टंडन बोला यह पैसा को अपने बेटी बेटा के खान पान और उनके सेहत और पढ़ाई लिखाई में लगाऊंगा बोला है और पीएम मोदी जी सीएम विष्णु देव साय को बहुत बहुत बधाई दिया भी है
भारत सरकार नरेंद्र मोदी जी राज्य सरकार सीएम विष्णु देव साय को जोरो शोरो से ग्रामीण क्षेत्र के लोग खूब बधाई दिया है
महिलाओं का नाम इस प्रकार हैं
राजिम बाई बंजारे पुन बाई बांधे
अमरौती बाई टंडन बिशो बाई कुर्रे
फोना बाई टंडन गणेशिया बाई चेलक
माना बाई बांधे खेदिया बाई कुर्रे
मुन्नी बाई बांधे आदि महिलाए उपस्थित रहे
सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज खबरे सच कि जड़ तक बने रहे
ब्लॉक रिपोर्टर ऋषि कुमार दीवान
मोबाइल नंबर 6265502838