● *थाना पलारी पुलिस द्वारा ग्राम नगपुरा रोड तालाब के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार*
● *आरोपी से ₹4000 कीमत मूल्य का 20 लीटर कच्ची महुआ शराब व एक काला पीला रंग का होंडा एसपी साइन क्र. सीजी 22 एक्स 1623 कीमती ₹30,000 कुल जुमला कीमती ₹34,000 किया गया जप्त*
"*अभियान सृजन" के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही* करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं श्रीमती निधि नाग एसडीओपी बलोदाबाजार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी शशांक सिंह के निर्देशन में *थाना पलारी पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही* लगातार जारी है। इसी क्रम में आज *दिनांक 18/03/2024 को थाना पलारी से सहायक उप निरीक्षक कमल देवांगन आरक्षक त्रिलोकी बघेल राकेश पाटले की पुलिस टीम द्वारा ग्राम नगपुरा रोड तालाब के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया* को गिरफ्तार किया गया है। *आरोपी से ₹ 4000 कीमत मूल्य का 20 लीटर महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकल काला पीला रंग का होंडा एसपी साइन क्र. सीजी 22 एक्स 1623 को जप्त* किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना पलारी में अपराध क्र. 174/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी का नाम- चरण घृतलहरे पिता धनीराम घृतलहरे उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कोहरौद थाना लवन