*शासकीय प्राथमिक शाला नहरडीह में किया गया नेवता भोज का आयोजन*
खरोरा..शासन की महत्वाकांक्षी योजना अनुसार संकुल केंद्र पचरी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला नहरडीह के शिक्षक वरुण कुमार साव ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय में नेवता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया l इस अवसर पर संकुल पचरी के समस्त विद्यालयों को एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों,पालको व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया l विद्यार्थियों ने स्वादिष्ट फलों एवं पकवानों के साथ मिठाई का लुफ्त उठाये l विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक प्रदीप खूंटे ने सभी शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्री विजय साहू जी ग्राम अध्यक्ष पुष्कर साहू, हरीलाल साहू, व्यख्याता हुलेश साहू, शिक्षक परस देवांगन, रोशन साहू, रामनाथ साहू, एवं प्रवीण साहू उपस्थित थे साथ ही साथ ग्राम के दर्जनों नागरिक, जनप्रतिनिधि व शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही l उक्त जानकारी संकुल के मीडिया प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा दी गई l
रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा