*बाबा गुरुघासीदास जी के तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में हुआ विराट सतनाम कवि सम्मेलन*
16/03/2024 को पावन धाम बाबा गुरु घासीदास जी के तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में विराट सतनाम कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामलाल लहरे भड़ारा समिति के अध्यक्ष उपस्थित थे।इस कार्यक्रम के सयोजक एवं संचालक डिजेन्द्र कुर्रे कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष लोक संस्कृति एवं साहित्य प्रकोष्ठ के द्वारा सम्पन्न हुआ।प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सिद्धहस्त एवं नवांकुर कलमकारों ने अपनी कविताओं की शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु घासीदास जी के वंदना से प्रारम्भ किया गया।सभी अतिथियों के स्वागत के पश्चात् उद्बोधन में रामलाल लहरे ने कहा की बाबा गुरु घासी दास जी के संदेश मानव मानव एक समान के ध्येय को आगे को आगे बढ़ाते हुए मानवता के रास्ता को अपनाना है।नशा मुक्ति को छोड़ शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार को अपनाना है।उन्होंने साहित्य के उत्कृष्ट पहल के लिए सभी साहित्यकारों को बधाई भी दिया।
प्रदेश भर के आए साहित्यकार डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर ,राकेशनारायण बंजारे, पुरुषोत्तम गुप्ता,पुष्पराज देवहरे,दयालु भारती,मानक मगन,बुधराम जांगड़े,गुरु ज्ञानी लहरे,साधुराम अनंत,मुसाफिर चेलक,अकरन जोगी, रमेश भास्कर रसियार,एवं काव्य कलश की अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता मौजूद रहें।
सभी कवियों को उत्कृष्ट काव्य पाठ एवं साहित्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु उन्हें गुरु घासीदास साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस विराट सतनाम कवि सम्मेलन का आनंद गुरु मेला में आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने काव्य रस का रसास्वान्दन किये।
अंत में कार्यक्रम सयोजक डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर ने आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इसी तरह के सफल आयोजन में सभी की सहभागिता की इच्छा जताई एवं कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।