*सृजन के ईशा साहू व अथर्व चंद्राकर का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन*
स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय आरंग से 2 विद्यार्थियों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय हेतु हुआ ।
ज्ञात हो कि प्रति वर्ष हजारों की संख्या में बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा दिलाते हैं जिनमें से कुछ ही बच्चों का चयन हो पाता है और शहरी क्षेत्रों के लिए सीटों की संख्या भी कम होती है ऐसी स्थिति में हजारों को पछाड़ कर अपना स्थान सुनिश्चित करना सबसे बड़ी उपलब्धि है।
ऐसी स्थिति में हमारे विद्यालय से शहरी क्षेत्र से
ईशा साहू पिता तेजराम साहू और
अथर्व चंद्राकर पिता बालकृष्ण चंद्राकर का चयन होना विद्यालय के लिए बड़ी खुसी का पल रहा है।उनके इस चयन पर माता पिता में खुसी का माहौल छाया हुआ है।
बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर,उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर, सह सचिव श्री सियाराम सोनकर, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, प्रधान पाठिका श्रीमती भारती वर्मा, नवोदय शिक्षक भीमा लाल यादव, चेतन सिंह चौहान, सहित समस्त गुरुजनों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।