सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज खबरे सच कि जड़ तक
स्थान पलारी
पत्रकार ऋषि कुमार दीवान
बता दे की निर्वाचन के मुद्देनजर रखते हुए देवगांव/जुनवानी के पास नाकाबंदी रख कर पुलिस प्रशासन सड़क पर सुरक्षा के तैनात पर जगह- जगह थाना क्षेत्र पुलिस द्वारा सभी प्रकार का संदिग्ध वाहनों का चेकिंग किया जा रहा है जिसके चलते कोटवार और पुलिस 8-8 से 9-9 घंटा ड्यूटी दिया जा रहा है दिन और रात को संपूर्ण विधि से आरी बारी आ करके अपना योगदान भी दिया जा रहा है और अभी तक दो तीन सौ से अधिक वाहनों का चेकिंग भी हो गया है
*चेकिंग के दौरान स्टॉप गण और कोटवार का नाम इस प्रकार पुष्टि मे है*
(दल प्रभारी) किशोर भारद्वाज (प्रधानआरक्षक)सुरेंद्र कुमार255
(आरक्षक)विजेंद्र निराला 458 (वीडियोग्राफर)मंगलेश बघेल (कोटवार) मुखीराम घृतलहरे हेमलाल देवदास आदि मौजूद थे