भाजपा ने कार्टून के जरिए फिर कांग्रेस पर साधा निशाना, पीएम मोदी के खिलाफ दिए विवादास्पद बयानों पर घेरा…
रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी द्वारा कांग्रेस के खिलाफ शुरू किया गया कार्टून वार लगातार जारी है. ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए विवादास्पद बयानों पर पार्टी को घेरा है.
छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर आज सुबह पोस्ट किए कार्टून में ‘बोगस मोहब्बत की दुकान, बोल रही अभद्रता की ज़ुबान…’ की बात कहते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और बस्तर लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा के बयानों का जिक्र करते हुए उनके समर्थन में राहुल गांधी को गलबहियां करते दिखाया गया है.
https://help.twitter.com/en/twitter-for-websites-ads-info-and-privacyhttps://twitter.com/BJP4CGState/status/1779004952679227779?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1779004952679227779%7Ctwgr%5E130bfcdbcf63edb356039a34b720a3f73df39019%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fbjp-again-targets-congress-through-cartoons%2F
प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के बयानों पर भाजपा ने शुरू से ही आक्रामक स्टैंड लिया हुआ है. मोदी के सिर पर लाठी मारने वाले बयान पर भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन करने के साथ डॉ. महंत के घर के सामने प्रदर्शन भी किया था. वहीं कवासी लखमा पर मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा बोलने पर थानों में एफआईआर दर्ज कराया है.