*।। राष्ट्रीय स्तरीय पुस्तक " बेटी बचाओ " का विमोचन 12 मई को ।।*
ग्राम- तुलसी (तिल्दा- नेवरा) के उभरते हुए साहित्यकार- अशोक धीवर "जलक्षत्री" के प्रधान संपादकीय में हरियाणा से प्रकाशित पुस्तक "बेटी बचाओ" (राष्ट्रीय साझा साहित्य संग्रह) का विमोचन- कृष्ण मुरारी वर्मा जी (अध्यक्ष- संकल्प साहित्य परिषद तिल्दा- नेवरा, एवं सेवा निवृत सेक्सन अधिकारी- विद्युत विभाग), अध्यक्षता चंद्रहास सेन जी, विशिष्ट अतिथि - कु. लक्ष्मी बंजारे के कर कमलों द्वारा दिनांक -12 मई 2024 रविवार को कुर्मी छात्रावास तिल्दा- नेवरा में संपन्न होगा। इस पुस्तक के सहयोगी संपादक- जितेंद्र कुमार निर्मलकर "जितला" ग्राम -कनकी (खरोरा) एवं सह संपादक- इंजी. सुरेश बंजारे ग्राम - मटियाडीह (अड़सेना) निवासी है।
विमोचन के पश्चात् विभिन्न क्षेत्रों (रायपुर, कुम्हारी "स्टेशन", बलोदा बाजार, पलारी, हथबंद, खरोरा, कोसरंगी तथा सारागांव सहित स्थानीय कवियों के द्वारा काव्य पाठ किया जावेगा। पुस्तक में सहभागी रचनाकारों का पुस्तक की प्रति, प्रशस्ति पत्र तथा श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया जाएगा एवं संकल्प साहित्य परिषद तिल्दा-नेवरा द्वारा अतिथियों तथा संपादक मंडल को सम्मानित किया जाएगा। इस साहित्यिक कार्यक्रम आप सभी साहित्य प्रेमियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की गई है। अतः अपने इष्ट मित्रों सहित सपरिवार पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं एवं उक्त पुस्तक विमोचन का साक्षी बनें।