*राज्य स्तरीय तीन दिवसीय स्व.रामचन्द्र देशमुख नाचा गम्मत महोत्सव दुर्ग जिले के निकुम में 17 मई से*
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ एवं निकुम ग्राम के ग्रामीणों
द्वारा बैठक आहूत कर निकुम में होने वाले महोत्सव कि रूप रेखा बनाईं गई, जिसमें पहले से प्रस्तावित दिनांक आगामी 17-18-19 मई को ही तय किया गया, ज्ञात हो कि यह महोत्सव लगातार तीसरा वर्ष है, पिछले वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी महोत्सव में शामिल होकर महोत्सव भव्यता को देखकर काफी प्रशंसा कि थी, इस बार भी वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी महोत्सव में शामिल होकर महोत्सव कि शोभा बढ़ायेंगे ।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत संघ के प्रदेश अध्यक्ष रजीत चक्रधारी जी ने बताया कि यह महोत्सव तीन दिवसीय होगा जिसमें 15 जिलों के 455 पार्टीयों से चयन किए गए 17 नाचा गम्मत पार्टी अपनी प्रस्तुति देंगे साथ ही इस महोत्सव में प्रदेश भर के 10000 नाचा गम्मत लोक कलाकार सम्मिलित होंगे। बीते वर्ष के भांति कलाकारों के साथ साथ दर्शको के लिए भी तीनों दिन का भोजन भंडारा कि व्यवस्था कि गयी है ,
बैठक में पद्मश्री माननीय श्री डोमार सिंह कुंवर सलाहकार संरक्षक प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ रजीत चक्रधारी जी, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश नाचा गम्मत संघ, ध्रुव कुमार साहू प् सचिव प्रदेश नाचा गम्मत संघ, माखनलाल साहू, कोषाध्यक्ष प्रदेश नाचा गम्मत संघ,
कमल नारायण देशमुख जी संरक्षक प्रदेश नाचा गम्मत संघ,
ध्रुव कुमार साहू जी प्रवक्ता प्रदेश नाचा गम्मत संघ, गोपाल यादव, जिला अध्यक्ष नाचा गम्मत संघ