खबर स्थान - पलारी
*ब्रेकिंग न्यूज*
बड़ी खबर पलारी से सामने आई है
बलौदी गांव में फैला डायरिया 30 से अधिक लोग है अस्पताल में भर्ती,
*छोटे बच्चे भी है शामिल*
साथ ही कई मरीजों को जिला अस्पताल बलौदाबाजार किया रेफर
जिला प्रशासन बलौदा बाजार अंतर्गत पलारी ब्लॉक, ग्राम बलौदी जहाँ पर दूषित पानी पीने से यह के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक को हुआ डायरिया इस प्रकार की जानकारी संज्ञान में आते ही,आज सीएमएचओ एवं पलारी के बीएमओ के द्वारा भी जाकर गांव में निरीक्षण किया गया
साथ ही कैंप लगाकर भी लोगों को खान-पान एवं स्वस्थ रहने संबंधित सलाह भी दिए गए हैं।
और दवाई भी दिया गया।