कांग्रेस की सरकार ने 72 हजार करोड़ रुपए किसानों का कर्ज माफ किया था
बीजेपी जीतती है तो अगली बार आपको वोट देने का अधिकार ना मिले- प्रदीप गुप्ता*
बैकुंठपुर कोरिया.03- 05- 2024
कोरबा लोकसभा की उम्मीदवार ज्योत्सना चरणदास महंत के पक्ष में लगातार नेतागण और कार्यकर्ता गांव-गांव बाजारों में जाकर लोगों से जनसंपर्क के माध्यम से प्रचार कर रहे है,कोरिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने जमगहना बजार को संबोधित करते हुए कहा पिछले 10 सालों में मोदी की सरकार ने महिलाओं मजदूरों,किसानों के पक्ष में कोई भी कार्य नहीं किया है,कई किसानों ने अपनी जान की आहुति दी है,यह सामान्य चुनाव नहीं है यह देश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है,आप गरीबों के हितैषी सरकार चाहते है या फिर अडानी अंबानी के लिए काम करने वाली सरकार चाहते है,ये आपको चुनना होगा इस सरकार ने रेलवे,हवाई जहाज,खदान सब कुछ बेच दिया,पहले ही मनमोहन सिंह की सरकार ने 72000 करोड रुपए का किसानों का कर्ज माफ किया था
प्रदीप गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलकर सत्ता में आई है विपक्ष के घरों में ईडी,आईडी और सीबीआई को भेजकर विपक्षी पार्टी को डराया और धमकाया जा रहा है,जब कोई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाता है चाहे वह कितनी भ्रष्टाचारी हो वहां वाशिंग मशीन में साफ हो जाता है यह है मोदी की सरकार,सरोज पांडे पर निशाना साधते हुए कहा की जब दुर्ग में सरोज पांडे सांसद थी तो उन्होंने एक साहू समाज के व्यक्ति को थप्पड़ मार था,उसके बाद दुर्ग के लोगों ने उन्हें सांसद नहीं बनाया अब वह भाग कर कोरबा आ गई है, मैं सभी जनता से अपील करना चाहता हूं कि बाहरी प्रत्याशी को वोट न देकर स्थानीय प्रत्याशी को वोट देकर विजय बनाएं।
पदाधिकारी के नाम
जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व विधायक अंबिका सिंह देव,पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, मुख्तार अहमद लक्ष्मी सिंह सरपंच, रियाजुद्दीन,दीपक गुप्ता,अनिल जयसवाल, ईश्वर सिंह, बिहारी लाल राजवाड़े, रामकृष्ण साहू वाहिद खान,संगीता राजवाड़े, तिवारी मैडम,सौरभ गुप्ता,