अवैध शराब पर आबकारी विभाग करवाई
बलौदाबाजार,30 मई 2024 एल/कलेक्टर के.एल चौहान के निर्देश पर जिले में अवैध शराब निर्माण,भंडारण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिस तारतम्य में आज गस्त के दौरान कसडोल क्षेत्र के थाना गिधौरी अन्तर्गत ग्राम हसुआ बलौदा में टीम द्वारा 320 पाउच (प्रत्येक 250 मि.ली. लगभग) कुल मात्रा 80 ब.ली.महुआ मदिरा आरोपी द्वारा मोटर सायकल में परिवहन करते हुये पकड़ा गया तथा 80 ब.ली.महुआ शराब के साथ मोटर सायकल को को भी विभाग द्वारा जब्त किया गया है। आरोपी शिवा गोंड पिता शंकर गोंड निवासी ग्राम हसुआ के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2), 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक मोतिन बंजारे, आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा, नगर सैनिक दुर्गेशवरी कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त जानकारी जिला आबकारी अधिकारी एल.के.गायकवाड़ के द्वारा दी गई है। उन्होंने साथ ही कहा की आगे भी अवैध मदिरा परिवहन,धारण चौर्यनयन के विरूद्ध सख्त जारी रहेगी।