डी एफ ओ एव एसडीओ के सख्त निर्देशों एवं कार्यों का सफल परिणाम, वन परिक्षेत्र खड़गवां में एक माह के भीतर लगातार दो कार्यवाही, रेंजर अर्जुन सिंह को मिली सफलता
कोरिया - मंडल बैकुंठपुर कोरिया ने मानो अवैद्य कारोबारों के विरुद्ध कोई जंग छेड़ दी हो, कभी वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर तो कभी वन परिक्षेत्र चिरमिरी तो कभी वन परिक्षेत्र खड़गवां में जहां मात्र एक माह के भीतर वन परिक्षेत्र चिरमिरी एवं वन परिक्षेत्र खड़गवां में वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के वन मंडलाधिकारी के आदेशानुसार एवं उप वन मंडलाधिकारी अखिलेश मिश्रा के सख्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए दो सफल कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया। वन विभाग ने मानो अपने वनस्पतियों के संरक्षण के लिए हर तरफ कोई जाल बिछा दिया है, मगर इसके बावजूद, कहीं ना कहीं वन विभाग में कार्यरत कुछ गिनती भर के एक आद भ्रष्ट वन रक्षक द्वारा कहीं कहीं वनस्पतियों की अवैद्य कटाई को अंजाम दिया गया था, मगर वन विभाग के उच्च पदाधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही किसी को बख्शा नहीं जा रहा है, चाहे वो आम आदमी हो या विभाग का कर्मचारी, सब पर निष्पक्षता से कार्यवाही की जा रही है, जिससे वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के डीएफओ एवं एसडीओ द्वारा यह ठोस प्रमाण दिया जा रहा है कि वन विभाग की नजरों में जिसने भी ग़लत किया उसे बचाया नहीं जाएगा, अपितु उस पर कार्यवाही ज़रूर होगी।