आज *दिनांक 08.05.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा ड्यूटी के प्रति लापरवाह एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने वाले आरक्षकों को निलंबित कर रक्षित केंद्र बलौदाबाजार सम्बद्ध किया* गया है। निलंबन अवधि में अपचारी आरक्षकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा निलंबित आरक्षकों में लोकसभा चुनाव 2024 मतदान जैसे अति महत्वपूर्ण ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाली महिला आरक्षक सहित चुनाव में शराब पीकर मतदाताओं से दुर्व्यवहार करने वाला आरक्षक भी शामिल है। इसके साथ ही ढाबा संचालक से मारपीट करने वाले आरक्षक को भी निलंबित किया गया है।
आरक्षक लोमश साहू थाना पलारी किया गया निलंबित*- दिनांक 05.05.2024 के दोपहर 01:30 बजे थाना पलारी में पदस्थ आरक्षक लोमश साहू अन्य दो लोग महाराज ढाबा पलारी में खाना खाने गए थे, जहां संचालक भरत देवांगन द्वारा खाने का बिल ₹490 बताने पर *आरक्षक लोमश साहू द्वारा बिल का रकम देने से इनकार कर ढाबा संचालक को गाली गलौज कर मारपीट किया गया। इस प्रकार आरक्षक द्वारा खाने का बिल नहीं देना एवं एक आम नागरिक के साथ गाली-गलौच एवं मारपीट कर अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित करते हुए पुलिस की छवि को धूमिल* किया गया। अतः आरक्षक क्र. 992 लोमश साहू थाना पलारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रक्षित केंद्र बलौदाबाजार सम्बद्ध किया जाता है तथा प्रकरण में जांच हेतु श्री प्रणाली वैद्य रक्षित केंद्र बलौदाबाजार को प्राथमिक जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त करते हुए, प्रकरण में जांच कर 07 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।