बिन पानी सब सून, केल्हारी में पेयजल संकट से जूझ रहे हैं लोग, दूर- दूर से ला रहे पानी,
*पेयजल के लिए जद्दोजहद… दूर नदी, हैंडपंप से पैदल पानी लाने को मजबूर बाशिंदे*
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी - भरतपुर के नवीन तहसील केल्हारी में पानी की समस्या पिछले 2 हफ्तों से लगातार बनी हुई है जिसपर कोई ध्यान नहीं दे रहा। एक ओर जहां सरकार के साथ-साथ विभाग की ओर से भीषण गर्मी के बीच आमजन को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल मिले, इसके लिए भरसक प्रयास किए जाते है। मगर, इसके सकारात्मक परिणाम ग्रामीण स्तर पर काफी कम ही नजर आते है। यहीं हुआ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले की केल्हारी ग्राम पंचायत के बस्तियों में। यहां लगभग तीन हजार से अधिक की आबादी के बावजूद आमजन पेयजल को तरस रहे है। जिसका सभी ग्रामवासियों को मलाल है।
केल्हारी के बाशिंदों के लिए पेयजल का बंदोबस्त करना आसान काम नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में करीब तीन हजार की आबादी और एक हजार से अधिक घर होने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता। मौके पर न तो कुआं का पता है और ना ही कोई पेयजल स्त्रोत।
प्रतिवर्ष यहां गर्मी आते ही पानी की किल्लत शुरू हो जाती है। गर्मियों में अधिकांश हैंडपंप सूख जाते हैं। ऐसे में शासन द्वारा संचालित पानी की सुविधा भी न मिल पाना शासन की लापरवाही एवं ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाना सही नही है। एक दुखद पहलू यह है कि इस मामले की जानकारी पीएचई विभाग के अफसर और जिला प्रशासन को भी है, लेकिन अब तक इस जल संकट को दूर करने के लिए किसी ने पहल नहीं की है.
ग्रामीणों का आरोप है कि केल्हारी में करीब 15 दिनों से नलों में पानी नहीं आ रहा है,