*दिल्ली के काले कानून पर किसानों ने आंदोलन किया था - प्रदीप गुप्ता*
*बाहरी प्रत्याशी को वोट न देकर स्थानीय प्रत्याशी को वोट दे-प्रदीप गुप्ता*
*गरीबों हितैषी सरकार के लिए वोट करे*
![]() |
बैकुंठपुर कोरिया.04- 05- 2024
कोरबा लोकसभा की उम्मीदवार ज्योत्सना चरणदास महंत के पक्ष में लगातार नेतागण गांव-गांव बाजारों में जाकर आम सभा के माध्यम से लोगों को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं,कोरिया ज़िला के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा दिल्ली के काले कानून पर किसानों ने आंदोलन किया था,उस किसानों पर भारतीय जनता पार्टी ने कई जुल्म उठाए, केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम किसानों के लिए एमएसपी लागू करेंगे,खंडवा बैकुंठपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता आए हुए थे,उस आम सभा में आम जनता के ऊपर बीजेपी ने लाठीचार्ज करवाया,कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पटना पहुंचे हुए थे उनके आम सभा में 400 लोग भी नहीं आए और ये 400 पार के नारे लगाते हैं। यह सामान्य चुनाव नहीं है यह देश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है,आप गरीबों के हितैषी सरकार चाहते है या फिर अडानी अंबानी के लिए काम करने वाली सरकार चाहते है,ये आपको चुनना होगा इस सरकार ने रेलवे,हवाई जहाज,खदान सब कुछ बेच दिया है
सरोज पांडे पर निशाना साधते हुए प्रदीप गुप्ता ने कहा जब दुर्ग में सरोज पांडे सांसद थी तो उन्होंने एक साहू समाज के व्यक्ति को थप्पड़ मार था,उसके बाद दुर्ग के लोगों ने उन्हें सांसद नहीं बनाया अब वह भाग कर कोरबा आ गई है, मैं सभी जनता से अपील करना चाहता हूं कि बाहरी प्रत्याशी को वोट न देकर स्थानीय प्रत्याशी को वोट देकर विजय बनाएं।
पदाधिकारी के नाम
जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष यवत सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांत तिवारी, चंद्र प्रकाश राजवाड़े, बिहारीलाल राजवाड़े, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामसजीला यादव, सौरभ गुप्ता साथ ही और भी कोंग्रेसजन ऊर्जावान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।