किसानों को नहीं होगी खाद बीज लेने में कोई दिक्कत समिति प्रबंधक अजय साहू
कोरिया आदिमजाति सेवा सहकारी समिति जामपारा के प्रबंधक अजय साहू ने प्रेसवार्ता कर बताया कि समिति जामपारा में कृषको को खाद बीज प्राप्त करने में किसी प्रकार कोई परेशानी नही हो रही है। तत्कालीन समिति प्रबंधक प्रभाकर सिंह द्वारा सहायक पंजीयक के पत्र क्रमांक / विपणन / 2024/15 बैकुन्ठपुर दिनांक 8.012024 के सम्बंध में उच्च न्यायलय से स्थगन प्राप्त किया गया व तत्पश्चात स्थगन आदेश लागू हुआ।
जिससे कृषको का कार्य प्रभावित होना पाया गया, जिसकी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत खाद बीज व नगद ऋण वितरण हेतु प्राधिकृत अधिकारी की बैठक 22.05.2024 में लिये गये निर्णय क्रमांक 03 के अनुसार अजय कुमार साह संस्था प्रबंधक धौराटिकरा को अधिकृत किया गया है। जिसके परिपालन में मेरे द्वारा धौराटिकरा समिति के दायित्व निर्वाहन के साथ साथ समिति जामपारा का कृषको के लिए खाद बीज व नगद का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है।
समिति जामपारा में कृषको को किसी प्रकार की असुविधा नही हो रही व कृषको की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। कृषको की भीड़ व आवक को मह्देनजर रखते हुऐ खाद बीज वितरण हेतु अतिरिक्त कर्मचारी की व्यवस्था करते हुए कृषको का कार्य सुचारू रूप से कराया जा रहा है। कृषको को कोई असुविधा नही हो रही है।