**वैवाहिक वर्षगांठ में भव्य कवि सम्मेलन बना इतिहास - खरोरा **
_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_शुभम वीडियो वर्ल्ड के बैनर तले वीडियो वर्ल्ड के संस्थापक इंजीनियर श्री सुरेश बंजारे जी की 19वीं वैवाहिक वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 10 मई 2024 को खरोरा में आशीर्वाद स्वरुप भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें श्री सुरेश बंजारे व उनकी पत्नी श्रीमती निर्मला बंजारे जी के साथ पूरे परिवार की खुशहाली के लिए दूर दराज से पधारे सभी साहित्यकारों ने विशेष आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्रदान किए। विदित हो कि इंजीनियर श्री सुरेश बंजारे जी विद्युत विभाग में अस्सिटेंट इंजीनियर के पद पर वर्तमान में बलौदा बाजार संभाग में पदस्थ हैं तथा संयोग वश एक विलक्षण प्रतिभा के धनी भी हैं - आप स्वयं इंजीनियर होने के साथ ही साथ आपके अंदर एक अद्भूत कला का भी समावेश है- आप एक गीतकार ,गायक ,कवि व अभिनेता भी हैं तथा कईयों छत्तीसगढ़ी एल्बमों में गायन व अभिनय भी किए हैं, जिन्हे हम सब * यूट्यूब के माध्यम से शुभम वीडियो वर्ल्ड चैनल * में देख व सुन सकते हैं। नगर खरोरा में आपका स्वयं का स्टूडियो भी हैं जहां आडियो - वीडियो हेतु गीत संगीत बनाया जाता है।
शुभम वीडियो वर्ल्ड के संस्थापक द्वारा यह भी बताया गया है कि इस स्टूडियो में गाने के साथ-साथ छोटे-बड़े सभी साहित्यकार कवियों को भी एक मंच प्रदान किया जाएगा । साहित्यिक क्षेत्र में रुचि रखने वाले सभी साहित्यकारों को राष्ट्रीय स्तर पर एक साहित्यिक मंच प्रदान किया जाएगा ।
इस आशीर्वाद स्वरुप भव्य कवि सम्मेलन को नगर वासियों का भरपूर प्यार व सराहना मिला। इस सम्मेलन में पधारे सभी साहित्यकारों के द्वारा दिए गए समस्त सार्थक संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु उत्साहित व कृत्त संकल्पित किये। मधु कलश साहित्य के अध्यक्ष श्री जुगेश चंद्र दास जी - कोसरंगी के लयबद्ध शब्दों के संयोजन में शुभ आशीष वचन के साथ संचालन के साथ यह भव्य कवि सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार श्री जितेंद्र निर्मलकर * जीतला * जी - कनकी के द्वारा समाज में व्याप्त बुराइयों पर तीर चलाया गया, कवित्री श्रीमती यशोदा साहू जी - कोसरंगी के द्वारा दांपत्य जीवन के खुशहाली हेतु कविता पाठ किया गया, कवि श्री चंद्रहास सेन जी के द्वारा भक्ति रस से सराबोर कविता पाठ किया गया, वही श्री संतोष कुमार धींवर जी के हास्य रस की कविता ने महफिल में खुशनुमा माहौल पैदा कर दिया, कविश्री सुखीराम साहू जी ने भी मदमस्त छत्तीसगढ़ी कविता पाठ कर सबका मन मोह लिया, कविश्री खेमचंद कुर्रे जी ने झनझनहीन बाई छत्तीसगढ़ी कविता सुनाकर महफिल में एक अलग ही माहौल पैदा कर दिया उनकी छत्तीसगढ़ी कविता को लोगों द्वारा खूब सहारा गया , तथा छत्तीसगढ़ पत्रकार चेतना एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीत लाल कुर्रे जी ने पानी बचाओ विषय पर अपनी अद्भुत रचना पेश कर लोगों को जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया साथ ही साथ इंजीनियर श्री सुरेश बंजारे द्वारा भी व्यंग बाण के तीर छोड़ा गया ।
समस्त नगर वासी खरोरा व पधारे हुए समस्त साहित्यकारों के द्वारा इंजीनियर श्री सुरेश कुमार बंजारे जी व श्रीमती निर्मला बंजारे जी के पूरे परिवार को वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं व शुभाषिश प्रदान किये ।