बाइक की डिक्की से 1 लाख की चोरी सीसीटीवी के फुटेज में हुआ कैद
बलौदाबाजार
– छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार जिले के सुहेला में बुधवार दोपहर स्थानीय तिगङ्गा चौक में दुकान के के सामने खड़ी बाइक की डिक्की से अज्ञात चोर ने एक लाख नगद पारकर भाग गया। शिकारी केसरी निवासी पीड़ित किसान घनश्याम वर्मा ने बताया कि वह शिकारी केसली के पूर्व समिति अध्यक्ष सेवक राम वर्मा के ने साथ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भटभेरा से राशि निकालकर मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 04 कर 4124 की डिक्की में डालने के बाद ताला न लगाया और 4 किलोमीटर किर दूर सुहेला तिगड्डा चौक पहुंचे।ताला खोलकर डिक्की से एक लाख पार:
जहां पर मोटर साइकिल को खड़ी करने के बाद पूर्व समिति अध्यक्ष ने दीपक मोबाइल पॉइंट में नया मोबाइल खरीदा जिसमें अधिकतम 10 मिनट का समय लगा होगा। इसी बीच अज्ञात चोर ने ताला खोलकर डिक्की से एक लाख निकाले और पुनः ताला लगाकर भाग गया। पीड़ित ने बताया कि घटना की रिपोर्ट पर तत्काल पहुंची और सुहेला के दीपक मोबाइल पाइंट, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भटभेरा और बीच में पड़ने वाले गांव बुड़गहन के दुकान का सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
संदिग्ध सीसीटीवी में कैद:
मोहरा, हिरमी शराब दुकान बैंक और सुहेला में अनेक स्थानों पर तलाश की लेकिन चोर का पता नहीं चल पाया।वहीं दीपक मोबाइल पॉइंट के सीसीटीवी में राशि निकलता हुआ एक संदिग्ध स्पष्ट दिखाई दे रहा है। थाना प्रभारी लखेश केवट ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 पंजीबद्ध कर तलाश किया जा रहा है।