*रिपोर्टर _रोहित वर्मा
स्थान _खरोरा
स्लग..*चोरी की बाइक के साथ
2 युवक गिरफ्तार*
खरोरा:_
चोरी के मोटर सायकल बेचने के नाना फिराक मे आये 2 बाईक चोर को खरोरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस एवं को सुचना मिली कि दो युवक मोटरसाइकिल बेचने खरोरा मे धुम रहे है कि सूचना पर उक्त दोनों युवकों को पुलिस ने घेरेबंदी कर दो मोटरसाइकिल के साथ थाने में लाकर पूछताछ की। दोनों युवकों ने पुलिस को अपना नाम
(01)शकलेन खान उर्फ बॉबी पिता सादीक खान उम्र-25 साकिन अयप्पा नगर सड़क नं.03 भिलाई थाना जिला-दुर्ग
(02)सोहेल खान पिता जहीर खान उम्र-21 वर्ष साकिन वार्ड क्र.42 शिव मंदिर के पास केलाबाड़ी थाना पद्नाभपुर जिला-दुर्ग
बताया। पुलिस ने दोनों
युवकों से दो नग मोटरसाइकिल जप्त की गई ,जिनकी कीमत 1.80 लाख रुपये आंकी गई हैं। धारा 41 के तहत 420 का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है