सुमीत बाजार के मैनेजर रवि अग्रवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज, धारा 294,506,323 में अपराध पंजीबद्ध
SRIJANBHOOMI NEWS… सुमीत बाजार बेमेतरा में करीब 04 साल से सेल्स वर्कर के रूप काम करने वाली पीडि़ता ने सिटी कोतवाली बेमेतरा में पहुंच कर सुमित बाजार के मैनेजर रवि अग्रवाल के खिलाफ में शिकायत दर्ज करते हुए अपनी आपबीती बताई जहां पर थाना प्रभारी चंद्र देव वर्मा ने अपने उच्च अधिकारियों की मार्गदर्शन में विवेचना उपरांत आरोपी के खिलाफ में भादवी की धारा 294,506,323 में अपराध पंजीबद्ध करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया जहां आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया। घटना 31 मई 2024 को सुमीत बाजार में सेल्समेन काम पर आयी थी। रात्रि करीबन 08/40 बजे वह अपना काम करके घर जाने के लिए निकल रही थी की सुमीत बाजार का मैनेजर रवि अग्रवाल आया और बोले कि तुम कपड़ा फोल्डींग का काम नहीं किये हो और घर जा रही हो तो, बोली मैं अपने तरुफ का कपड़ा फ ोल्डींग कर दी हूं। नीचे फ्लोर का मुझे नहीं मालूम बोली किंतु रवि अग्रवाल को बोली कि सर आपसे कुछ बात करना है बोलकर आप मुझे डेढ साल से काम के लिये सुनाते रहते हो मेरे काम में क्या कमी है बता दो बोलने पर मुझे गंदी-गंदी गालियां देकर तुम्हारी ऐसी की तैसी कहकर रवि अग्रवाल सुमीत बाजार दुकान के किचन में हाथ मुक्का से गर्दन एवं बाया हाथ में मारपीट कर, तुमको बाद में देख लूंगा कहकर जान से मारने की धमकी दिया है मारपीट करने से बाया हाथ में, गर्दन व दाहिना गाल में दर्द हो रहा है।