2 माह से पलारी पुलिस अब तक नही कर पाए कार्यवाही..अपने पति के खिलाफ कार्यवाही की आस में बैठी मतवारी के पीड़ित महिला
शाम 7:30 बजे बलौदाबाजार जिला के मतवारी गांव का पूरा मामला है,जो की 2 माह से अपने पति के खिलाफ कार्यवाही की आस में मतवारी के पीड़ित महिला अब तक बैठी हुई है। और पलारी के पुलिस थाना में अपने पति के ऊपर कार्यवाही के लिए आवेदन 2 माह पहले लगाया था। जिसके आवेदन में पलारी पुलिस द्वारा अब तक कोई भी प्रकार से कार्यवाही नही किया गया है।आवेदन में बताया गया है कि,पीड़ित महिला सुग्रिता के पति अश्वनी खेलवारे द्वारा एवम उसके सास मीना खेलवारे सहित उसके ससुर तिलक खेलवारे द्वारा बार बार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। और जान से मारने की भी कोशिश की जाती है, और जब 2 माह पहले मैं अपने मायके आई तो मेरे पति द्वारा मेरे मायके आकर मारपीट और गंदी गंदी गाली गलौज करने लगे।
जो की पूरा मामला 2 माह हो गया है पलारी थाना में आवेदन दिए,जिस पर अब तक कार्यवाही नही हुई है।और मै सिर्फ कार्यवाही चाहती हू ।पीड़ित महिला ने आज पत्रकार को बताया की अब पलारी पुलिस के खिलाफ बलौदाबाजार एसपी कार्यालय में कल 6 जून को शिकायत करेंगे।