तहसील टुण्ड्रा के ग्राम पंचायत कुम्हारी में रामपाल जी महाराज का विशाल सत्संग कार्यक्रम हुआ संपन्न।
रिपोर्ट घनश्याम प्रधान
कुम्हारी।संत रामपाल जी महाराज के कार्यक्रम संपन्न!
जब उनके अनुयायियों से सत्संग कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की तो वह सभी धर्म शास्त्रों का हवाला देते कहते हैं की हमारे गुरु जी ने बताया की गीता अध्याय 9 श्लोक नंबर 25 में यह लिखा हुआ है कि हमारे गुरुजी ने बताया वेदों में इतने पेज पर इतने हैं श्लोक है! टीवी एलेडी के माध्यम से सभी धर्म।शास्त्रों से प्रमाणित सत्संग दिखाया जा रहा है जिससे समाज में व्याप्त बुराइयां दहेज प्रथा को समाप्त करना छुआछूत को समाप्त करना रिश्वतखोरी जैसी बुराइयों को समाप्त करना सत्संग में संत रामपाल जी महाराज बताते हैं कई प्रमाण बताते हैं की रिश्वत लेने वालों के बहुत बुरा हाल होता है सत्संग करने के पीछे मुख्य उद्देश्य समाज में भाईचारा स्थापित करना एक दूसरे से हिल मिलकर रहना आदि कहीं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सत्संग किया गया।इस सत्संग में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया गया।