प्रेस विज्ञप्ति थाना हथबंद
दिनांक 05.06.24
अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरूध्द की गई कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 35 पाव देशी मदिरा मसाला शराब मात्रा 6.300 बल्क लीटर शराब किमती 3850 रूपये कीमती का शराब किया गया जप्त
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार भटापारा श्री सदानंद कुमार द्वारा क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर , एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक थाना प्रभारी हथबंद श्री हेंमत पटेल के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर काफी मात्रा में अवैध शराब रख कर बिक्री कर रहा है सूचना तस्दीक पर आरोपी टाकेश्वर पिता आनंद राम जोशी उम्र 34 साल साकिन ग्राम लावर के कब्जे से अवैध शराब बिक्री करते 35पाव देशी मदिरा मसाला शराब मात्रा 6.300 बल्क लीटर शराब किमती 3850 रूपये को पाए जाने पर जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 118/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
प्रकरण के आरोपी के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही करने में थाना प्रभारी हथबंद श्री हेमंत पटेल, प्रआर टेकराम सिरमौर, आरक्षक प्रशांत धर दीवान का विशेष योगदान रहा ।