स्लग - विश्व युवा केंद्र और जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति के द्वारा पर्यावरण पखवाड़ा दिवस मनाया गयl.
रायपुर :- आज दिनांक 18/06/20/24को आजिविका बाड़ी घुघवा टैक बिलाडी़ जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में विश्व युवक केन्द्र दिल्ली के सहयोग से जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति बछालीखुर्द बिलासपुर के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा मनाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के आयोजन ग्राम पंचायत बिलाडी़ के आस्था महिला संगठन, आदिवासी परिवार,कर्मचारी गण,शिक्षक,वकिल, पत्रकार, वरिष्ठ बुद्धि जीवी वर्ग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,वन विभाग के वरिष्ठ परिक्षेत्र वन अधिकारी सहित समाजिक कार्यकर्ता कि भागीदारी रहा कार्यक्रम गांव बिलाडी के आदिवासी डेरा से सांकेतिक 04किलोमीटर कि पदयात्रा समुदाय द्वारा किया गया और बाड़ी घुघवा टैंक पहुंचे पहुंचने उपरान्त बाड़ी मे उपस्थित अन्य जनसमूह के साथ फलदार पौधा रोपण हेतु प्रत्येक प्रतिभागी दो पेड़,तीन पेड़ पकड़ कर दो कतार में खड़े होकर बेनर,नारा लगाते हुए आजिविका बाड़ी भवन हेतु प्रस्थान किए,व 300फलदार वृक्षों का रोपण कर पानी सिंचाई किया गया तद उपरान्त आजिविका बाड़ी भवन में एकत्र हुए और एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आज कि इस परिस्थिति में पेड़ लागाना ही नहीं संरक्षण करना जरूरी है इस उपस्थित वक्ताओं द्वारा जन समुदायों को सम्बोधित किया गया पर्यावरण दिवस पखवाड़ा हम आज क्यूं मना रहे इस भीषण गर्मी में यह संदेश लोगों को दिया गया आज वर्तमान स्थिति के यह गर्मी के कारणों को सहित मानवों के स्वंय दोष बताते हूए,,, वृक्षारोपण को हल हे बताया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता ग्राम सरपंच द्वारा किया गया मुख्य अतिथि के रूप में वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री गिरिश रजक जी, विशेष अतिथि सम्माननीय संजय शर्मा जी डायरेक्टर अनमोल फाउण्डेशन,श्री मुन्ना नारंग भाई जी डायरेक्टर चेतना संघ,सुनिल ढारपे जी क्षेत्रिय अध्यक्ष तिल्दा बहुजन समाज पार्टी, शिक्षा संकुल समन्वयक सर भूपेंद्र साहू जी, संतोष निषाद सर,होलो राम पोर्ते संयुक्त महामंत्री तिल्दा कांग्रेस, अश्वनी वर्मा वरिष्ठ समाजसेवी, ग्राम पंचायत पंच, घनश्याम जांगडे,सुनिल बंजारे, रनिया यदु, गीता यदु ,पुना टण्डन,रामगुलाल पाल युवा समाजिक कार्यकर्ता एम,एस डब्ल्यू,चंदन चेलक वन कर्मी,रमेश टण्डन, सुभद्रा निषाद जी आंगनबाड़ी केंद्र भिवाड़ी,व नंदनी कन्नौजे,,अस्था एफ पी ओ के उपाध्यक्ष सविता पाटिल,, जनहित के सचिव रोहित कुमार पाटिल,मन्नू मनहरे,,, सहित अन्य विशेष घुमंतु समुदाय के सहित ग्राम वासी भाग लेकर वृक्षारोपण कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया,, कार्यक्रम दरम्यान युवा पत्रकार साथियों को संस्थान द्वारा श्री फल प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि के सौजन्य से किया गया,,,कार्यक्रम कि समापन आस्था महिला बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी मर्यादित बिलाडी़ के अध्यक्षा मीरा कन्नौजे ने किया गया।