● *थाना गिधौरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार में धरदार हथियार रखने वाले 02 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार*
रिपोर्ट घनश्याम प्रधान
● *ग्राम घटमडवा में चेकिंग के दौरान ईको कार से 02 नाग धारदार लोहे का गंडासा बरामद किया गया*
दोनों रूपों जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के रहने वाले, धरदार हथियार कार में रख, अंवैधानिक रूप से चंडीगढ़ हुए गिधौरी पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
दिनांक 07.07.2024 को थाना गिधौरी पुलिस द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आवश्यक सुरक्षा प्रबंध हेतु ग्राम घाटमड़वा सिद्धबाबा मंदिर के पास मेनरोड में पुलिस बल के साथ चेकिंग प्वाइंट लगाकर लाईव की चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच चेकिंग के दौरान एक ईको वाहन क्र. CG25 J 2301 को रोका गया। कार में ड्राइवर सहित दो व्यक्ति बैठे मिले। जब पुलिस टीम द्वारा कार का सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, तो कार के अंदर दो नाग लोहे का धारीदार हथियार गंडासा मिला, जिसे मौके पर जप्त किया गया। कार में सवार दोनों व्यक्तियों से हथियार रखने के संबंध में व्यापक पूछताछ की गई, जिसमें दोनों के द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार का सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया। इस प्रकरण में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 135/2024 धारा 25 शस्त्र अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के क्रम में एक ईको कार क्र. CG25 J2301 एवं इसमें मिले 02 नाग धरदार गंडासा हथियार को जप्त किया गया है तथा दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के स्पष्टीकरण प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
पपीते के नाम
1. राजेन्द्र कुमार आयु 25 वर्ष निवासी गौरेला पेन्द्रा
2. शंकर सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी गौरेला पेंड्रा