छत्तीसगढ़ के राज्य के प्रथम स्वप्न दृष्टा डॉ खूबचंद बघेल जी की 124 वी जयंती पर किया गया वृक्षारोपण
पलारी:- आदर्श ग्राम देवसुंदरा में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ग्राम इकाई देवसुंदरा व छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय युवा समाज के तत्वाधान में गांधी छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्न दृष्टा डॉ खूबचंद बघेल जी की 124 वी जयंती पर समाज के लोगों द्वारा मुक्ति धाम मे वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम दो पाली में आयोजित किया गाय जिसमे प्रात वृक्षारोपण व दूसरी पाली में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गाय इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक रामखिलावन वर्मा सुरेश वर्मा राजेंद्र वर्मा गोविंद वर्मा भूपेंद्र वर्मा जितेंद्र वर्मा शिव वर्मा नागेश वर्मा ओमप्रकाश वर्मा डगेश्वर् वर्मा छन्नु वर्मा तोरण वर्मा जुगेश्वर् वर्मा नाथू वर्मा योगु वर्मा दिलीप वर्मा युवराज वर्मा इंद्र देव वर्मा आदि वृक्षारोपण में उपस्थिति थे।