//प्रेस विज्ञप्ति //
*लगातार कामयाबी हासिल करता आरंग ब्लॉक 24-7-24 को 19 पुरुष नसबंदी संपन्न*
रायपुर:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी के निर्देशन मे जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा पूरे जिले मे जोर शोर से प्रचार प्रसार कर चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 24 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग मे केम्प लगाया गया 19 पुरुष नसबंदी डॉ संजय नवल द्वारा किया गया, इसके पूर्व 17 जुलाई को केम्प लगाकर डॉ संजय नवल एवं डॉ नन्दलाल भुवार्य द्वारा सफलतापूर्वक 43 पुरुष नसबंदी कराया गया जो जिला मे एक दिन मे कराई गई पुरुष नसबंदी मे सर्वाधिक है, जिसकी प्रशंसा पूरे छत्तीसगढ़ मे हो रही है,रायपुर जिला मे वर्ष 2024-25 मे कुल 151 पुरुष नसबंदी तथा 2093 महिला नसबंदी कराया जा चूका है..
*क्या कहते हैंआरंग बी एम ओ डॉ विजय लक्ष्मी*
'' हमारे समस्त स्टाफ और मितानिन के द्वारा शासन की योजनाओं को समाचार पत्र व विभिन्न माध्यमो से सास सास बहू सम्मेलन सुभाष चौपाल पूर्व में एनएसटी कर चुके ड्राई से लोगों को एनएसटी के प्रति अपने विचार रख इन्हें स्वीटी के फायदे बताकर जागरूकता फैलाने में इस प्रकार की कामयाबी प्राप्त हुई है जिसमें सभी को धन्यवाद करते हैं और आगे भी इस प्रकार शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की कार्य करेंगे."
*क्या कहते हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी*
इस उपलब्धि का मुख्य हकदार विकासखंड चिकित्सा अधिकारी आरंग व समस्त सीएससी व फील्ड स्टाफ को जाता है सभी बहुत-बहुत बधाई आप सभी इसी प्रकार शासन की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे व साथ अन्य ब्लॉकों में भी नोडल अधिकारी के माध्यम से प्रचार प्रसाऱ किया जा रहा है. *मिथिलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर*
*परिवार नियोजन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रीति नारायण*,, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग से सभी को प्रेरणा लेना चाहिए तथा इन्हीं से प्रेरणा लेते हुए अन्य विकासखंड को उनकी उपलब्धि बढ़ाने हेतु शासन की योजनाओं को हर घर पहुंचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिससे शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक आसानी से पहुंचाया जा सके.