सोनाखान महाविद्यालय में अतिथि व्याख्यााता एवं अन्य पदों की अंनंतिम मेरिट सूची जारी
30 जुलाई तक कर सकते है दावा आपत्ति
शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनाखान के विज्ञापन क्र. 78/विज्ञापन सूचना/2024 दिनांक 13.07.2024 के माध्यम से अतिथि व्याख्याता एवं अन्य पदों हेतु दिनांक-23.07.2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन का निरीक्षण/परीक्षण उपरांत दिनांक 27.07.24 को अनंतिम मेरिट सूची जारी किया गया।
महाविद्यालय के सूचना पटल एवं जिले के अग्रणी महाविद्यालय- शासकीय डी.के. पीजी. महाविद्यालय, बलौदाबाजार के वेबसाईट gdkcbalodabazar.ac.in से सूची प्राप्त कर सकते हैं। दिनांक 30.07.2024 सायं 5.00 बजे तक महाविद्यालय में आफलाईन एवं ईमेल आईडी-govtcollegesonakhan@gmail.com पर दावा आपत्ति कर सकते हैं। उक्त तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा। आवश्यक जानकारी हेतु महाविद्यालय के हेल्प डेस्क नं. 7999679774, 9977555929,7415763360 पर संपर्क कर सकते हैं। उपरोक्त जानकारी संस्था के प्राचार्य श्री आर.सी.जोशी द्वारा दी गई।