बलौदाबाजार ब्रेकिंग: जिले के 5 थाना प्रभारीयों का तबादला,
बलौदाबाजार। जिले के एसपी विजय अग्रवाल के आने के बाद जिले में थाना कार्रवाइयों का पहला तहस-नहस आदेश जारी हुआ है, जिले के 5 थाने बदले गए हैं, जिनमें कसडोल, सिमगा, भाटापारा शहर, यातायात शाखा के कार्रवाइयों का तहस-नहस हुआ है।