धमतरी का नायब तहसीलदार रिश्वत लेते गिरफ्तार: ACB की टीम ने तहसील ऑफिस में घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा
एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को धमतरी के तहसील ऑफिस में छापा मारकर एक नायब तहसीलदार को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बताया गया कि नायब तहसीलदार ने जमीन कब्जा मामला खारिज करने को लेकर 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से की थी. नायब तहसीलदार का नाम खीर सागर बघेल बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक शिकयतकर्ता दिलीप पुरी गोस्वामी ने जमीन कब्जा मामले को लेकर एसीबी कार्यालय में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. एसीबी की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच जुलाई को विशेष रणनीति बनाकर कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि संबंधित जमीन 85 डिसमिल है. जिस पर कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था.