दिनांक 29 जून 2024 को एससी एसटी एसोसिएशन कार्यालय, रेलवे बी एम वाई, चरोदा, भिलाई, जिला दुर्ग (छः ग) में बामसेफ की दुर्ग जिले की बैठक आयोजित हुई
जिसमें नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मू इंजी आर एल ध्रुव जी उपस्थित रहे जो बामसेफ एवं संविधान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। विशेष रूप से भिलाई के वरिष्ठ समाज सेवी उद्योगपति मू प्रभु नाथ बैठे जी, आशीष अनिल जामभूलकर जी, स्पेशल ऑडिट अधिकारी ए जी कार्यालय रायपुर, रेलवे में इंजीनियर अजीत सिंह जी, तंडी रामाध्या एससी एसटी यूनियन, राजेंद्र सिंह ध्रुव जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिक लोको शेड, हमीद शाह खान, टी रमना सदस्य क्रिस्चन अल्पसंख्यक समुदाय, दिवाकर प्रजापति, मुकेश कुमार राम, जगदीश कुमार, कैलाश कुमार, धर्मेंद्र ईमानदार, कुमार रवि रंजन, मनोज कुमार चौधरी, बजरंगी रजक, शतेंद्र कुमार रजक, विशाल रामटेक, रोशन कुमार वासे,