खाद्य विभाग की बड़ी लापरवाही : शासकीय राशन दुकान में रखे चावल की बोरियों में मिला कीड़े और मरा हुआ चूहा
सूरजपुर। प्रतापपुर ब्लॉक के सरहरी गांव में स्थित शासकीय राशन वितरण दुकान में कीड़े लगे चावल को वितरण किया जा रहा है। गोदाम में रखे सारे चावल के बोरियों में कीड़े लग गए हैं। चावल बोरियों में मरे हुए चूहे भी दिख रहे हैं।
ऐसी गणवत्ता के चावल को खाने के बाद ग्रामीणों की तबियत भी जाएगी। स्थानीय ग्रामीण दुकान संचालक के इस रवैये से परेशान हैं। बोरियों के चावल में कीड़े लगने का वीडियो वायरल हो रहा है।