*दूल्हा, दूल्हा बनने से पहले बना कातिल*
जुलाई 23, 2024
0
पुलिस थाना नंदिनी नगर क्षेत्र की घटना जहां दूल्हा, दूल्हा बनने से पहले बना कातिल थाना नंदिनी नगर क्षेत्र की यह घटना सामने आई है, सोनू उर्फ हुमन अपनी मंगेतर तेजस्विनी जोशी, जो की नंदिनी नगर थाना क्षेत्र के निवासी थी जिसको हत्या कर तालाब में फेंक दिया था, मिली जानकारी के अनुसार सोनू उर्फ़ हुमन का 9 जुलाई की रात को अपनी मंगेतर से किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके कारण सोनू उर्फ़ हुमन अपनी मंगेतर की हत्या कर, उसकी लाश को अपनी मंगेतर तेजस्विनी के गांव के तालाब में फेंक दिया था,10 जुलाई क़ो तेजस्विनी की लाश तालाब से बरामद हुई जिसे ग्रामीणों ने व उनके परिवार जन ने देखा और पुलिस को सूचना दी गई, अभी तक आरोपी ने यह जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने हत्या क्यों की है, पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी, आरोपी को
रीमांड पर लिया जाएगा ,उसके बाद ही आगे का खुलासा होगा कि आरोपी ने अपने मंगेतर की हत्या क्यों की।