सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी जी से सौजन्य मुलाकात,प्रधान संपादक श्री पी. एल. कुर्रे जी सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़ के द्वारा किया !
आरंग - सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी,जी से श्री प्रीतलाल कुर्रे प्रधान संपादक सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़ ने आज सौजन्य मुलाकात कर स्कूल की यथा स्थिति का किया निरिक्षण जिसमें बेहतर उल्लेख में कार्य यह विद्यालय के द्वारा एवं अच्छी शिक्षा की व्यवस्थाएं संचालित किया जा रहा है !