कवर्धा जिला के अंतर्गत कुकदुर थाना से होकर गुजरने वाले
राजकीय मार्ग में सोमवार को सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रेलर वाहन की ठोकर से बाईक
सवार दो ग्रामीण छात्रों की घटना स्थान पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची डॉयल 112 एवं पुलिस की टीम ने दोनो मृतकों के शवों को बरामद कर लिया है वहीं आरोपी ट्रेलर वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर वाहन को जप्त कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम आगरपानी निवासी छोटेलाल पिता झुनिया आयु करीब 13 वर्ष एवं जगतू पिता मुन्ना आयु करीब 12 वर्ष दो क्रमशः कक्षा 7 वीं एवं 6 वीं के स्कूली छात्र गांव में लाईट बंद होने के कारण फोटो कॉपी कराने अपनी मोटर सायकल से कुकदुर गए थे। बताया जाता है कि शाम करीब 5.30 बजे दोनो अपना कामकाज निपटाने के बाद वापस अपने गांव बाईक से लौट रहे थे। इसी दौरान कुकदुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोलमी के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया।