सिस्टम की लापरवाही से स्वास्थ्य केंद्र बीमार, छत से बिस्तर और मशीनों में टपक रहा पानी, मोबाईल का फ्लैशलाईट जलाकर स्टाफ कर रहा काम, विभाग बेसुध
दंतेवाड़ा जिले में स्वास्थ्य केंद्र स्वयं बीमार पड़ चूका है। स्वास्थ्य केंद्र की छत से पानी टपक रहा है. मामला कुआकोंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का अंबार लगा हुआ है. जगह जगह पानी टपक रहा है. मरीजों को जिस वार्ड में रखा जाता है वहा की छत पानी से बुरी तरह टपक रही है. मरीजो के बिस्तर के ऊपर छत का पानी भर गया है.
अस्पताल में रखी कीमती मशीनो पर भी पानी घुस गया है जिसकी वजह से मशीन खराब हो रही है. सिस्टम की ऐसी लापरवाही से स्वास्थ्य केंद्र ही बीमार नजर आता है। ऐसे में इलाज कराने पहुंचे मरीजों का और बीमार होने का खतरा भी बढ़ रहा है. बिजली के खुले हुए तारों को देखने से लगता है कभी भी पानी की वजह से करंट जमीन पर उतर सकता है। रात के समय तो स्थिति और भयानक हो जाती है. अगर किसी कारण बिजली की सप्लाई बाधित होती है तो उसके बेकअप की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां के स्वास्थकर्मी और मरीज दोनो ही अपने मोबाईल का फ्लैस लाइट जलाकर ही काम करते है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक इसे सुधारने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है जिससे मरीजों के स्वास्थ्य से ही खिलवाड़ हो रहा है।