*एसईसीएल में पदस्थ चिकित्सक के लिखे गए दवाई से मरीज का बुरा हाल मरीज ने कलेक्टर से की शिकायत*
*कई महीने बीत गए पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं…*
*एसईसीएल में पदस्थ डॉक्टर और नर्स के खिलाफ शिकायत*
कोरबा:- मामला कोरबा जिले से हैं जहां पर SECL में पदस्थ चिकित्सक
कोरबा जिले के एक अस्पताल में संक्रमित व्यक्ति का बड़ा खुलासा हुआ है, जिस तरह से मरीज का इलाज और दवाएं दी गई थीं, जिससे मरीज ने डॉक्टर को कहा कि जो आप दवाई दिए गए थे उसमें मेरा तबीयत और बिगड़ता लगा है जीस पर डॉक्टर साहब गुस्सा हो गए ऐसा मरीज का कहना जिस बात की शिकायत के द्वारा जिला कलेक्टर के जनचौपाल में किया गया और लगातार शिकायत करने के बाद भी मरीज को अभी तक कोई संतुष्ट जनक जवाब नहीं मिला है जिस पर कलेक्टर से शिकायत हुई, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने जांच में लीपापोती की जा रही है। इस गंभीर मामले की आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हैरानी की बात यह है कि कलेक्टर को शिकायत किए हुए कई महीने हो गए हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इस मसले को सुलझाने से इनकार कर दिया। इससे स्पष्ट है कि किस कार्रवाई के नाम पर विकास कुमार ढेलवाडीह निवासी ने एसईसीएल बैंकीमोंगरा संभागीय अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक आशीष सिन्हा व नर्स के खिलाफ कलेक्टर व एसईसीएल जीएम से 13 मार्च को शिकायत कार्रवाई की मांग की थी। अब प्रार्थी का कहना है कि अगर अभी बरसात के मौसम में मुझे किसी भी प्रकार की हॉस्पिटल में जरूरत पड़ती है तो अगर डॉक्टर के द्वारा इस प्रकार की झूठे केस में फसाने की धमकी दिया जा रहा है और गलत दवाई की वजह से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन और डॉक्टर की होगी ऐसा कहा गया है, मरीज का