धमतरी के देव श्री टॉकीज में हुआ हंगामा दो लोगो को लगा चाकू जाने पुरे मामला
धमतरी के टॉकीज से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मारपीट की बातें सामने आ रही है इसी मारपीट के दौरान दो लोगों को चाकू लगने की भी बातें बताई जा रही है*
धमतरी:-मामला धमतरी जिला का बताया जा रहा है जहां पर छत्तीसगढ़ी मूवीअमलेश नागेश का हांडा मूवी सदेखने के लिएगए हुए थे जहां एक किसी अज्ञात युवक के द्वारा चाकू से हमला करने की घटना सामने आई है धमतरी जिले में मूवी देखने गए तो युवकों पर अज्ञात युवक ने किया चाकू से हमला....
जिले के देव श्री टॉकीज में हुई चाकू बाजी की घटना...
काफी संख्या में युवक युवतियों देव श्री टॉकीज में छत्तीसगढ़ी हण्डा मुवी देखने पहुंचे थे, तभी अज्ञात युवकों ने किया दो युवक पर चाकु से हमला...
मौके पर पहुंची जिले की कोतवाली पुलिस.घायल दोनों युवकों को धमतरी के जिला अस्पताल में रक्तदान ग्रुप एंबुलेंस के सिवा प्रधान द्वारा लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है...