छत्तीसगढ़ रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी कल्याण महासंघ भिलाई द्वारा आरक्षण के जनक राज्य ऋषि छत्रपति शाहूजी महाराज जी की जयंती मनाई गई एवं समाज की बैठक हुई संपन्न ।
भिलाई- दिनांक 7 जुलाई 2024 दिन रविवार समय शाम के 4:30 बजे फैडरेशन भावन सेक्टर 4 भिलाई में छत्तीसगढ़ रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी कल्याण महासंघ भिलाई द्वारा आरक्षण के जनक राज्य ऋषि छत्रपति शाहूजी महाराज जी की जयंती मनाई गई एवं समाज की बैठक हुई। रजक समाज को भी पूरे देश में अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए प्रयास किया जाएगा । यह समाज के लोगो का अधिकार है । आज के इस बैठक में मूलनिवासी बहुजन समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे जिसमे सभी समाज के लोगो ने यह संकल्प लिया की हम सब लोग मूलनिवासी है हम सभी समाज के लोगो को संगठित होकर आपने मिशन पर चलने की आवश्कता है तभी जा कर के हमारे महापुरुष पुरखों के संघर्ष का परिणाम मिलेगा उन्होंने हमारे लिए जो त्याग बलिदान दिया उसे हम सामाजिक लोगो को नहीं भूलना चाहिए। आज जो हम लोग शिक्षा , नौकरी , व्यापार कर रहे है सब उन्हीं की देन है। आज के इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि रहे मू.सुनील कुमार रामटके अध्यक्ष सेल एससी एसटी फेडरेशन मू.प्रतिमा वासनिक राजनंदगांव वरिष्ठ समाजसेवी , मू.प्रभु नाथ बैठा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजक महासंघ एवं उद्वोगपति । जिन्होंने अपना अपना उद्बोधन दिया संचालन सुभाष मेश्राम जी द्वारा किया गया । रजक समाज के सदस्यों में मू.मोतीलाल बैठा कोषाध्यक्ष , मू.मनोज कुमार चौधरी अध्यक्ष, रामप्रवेश बैठा सचिव ,मछंदर प्रसाद कनौजिया सहसचिव, गजेंद्र प्रसाद युवा विंग , ऋषिकांत रामटेक, अजय कुमार, बजरंगी रजक, प्रेमलाल रजक संगठन मंत्री , भीमचंद कनौजिया सलाहकार अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। जय भीम जय गाडगे। जय हो शाहू जी महाराज।। जय विज्ञान।।