काव्य कलश मंच का पुरस्कार वितरण सह विराट कवि सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
खरसिया | छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया जिला रायगढ़ छग. के तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन गायत्री मंदिर परिसर खरसिया में 29 जून को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एवं टॉप टेन स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागियों एवं काव्य लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अनामिका संजय अग्रवाल जी ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गीतकार, वरिष्ठ साहित्यकार रमेश विश्वहार रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बेमेतरा से आये सुप्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि रामानंद त्रिपाठी एवं निर्णायक अतिथिगणों में मनमोहन सिंह ठाकुर वरिष्ठ साहित्यकार खरसिया, मनोज श्रीवास्तव कलाविद्, धनेश्वरी देवांगन धरा शिक्षिका/कवयित्री रायगढ़ की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन काव्य कलश मंच के उपाध्यक्ष राकेश नारायण बंजारे द्वारा किया गया।
विराट कवि सम्मेलन में देश के सुप्रसिद्ध ख्यातिप्राप्त गीतकार रमेश विश्वहार रायपुर, मनोज मद्रासी सुप्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि अमरावती महाराष्ट्र, वरिष्ठ कवि अशरफी लाल सोनी बिलासपुर, सुप्रसिद्ध हास्य कवि रामानंद त्रिपाठी बेमेतरा, वरिष्ठ कवयित्री रूक्मिणी सिंह 'मणि', हास्य कवि जमुना प्रसाद चौहान व श्रृंगार कवि कमलेश यादव ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी और सबका दिल जीता।
कवि सम्मेलन का संयोजन एवं संचालन काव्य कलश मंच की अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता 'प्रिया' के द्वारा किया गया। मंच के संस्थापक पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता ने अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में मंच के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में राधेश्याम पटेल, केदार स्वर्णकार, विनोद डडसेना, मेहत्तर लाल देवांगन, लोकनाथ ताण्डेय, लीलाधर प्रजापति, चम्पेश्वर साहू, नेहा ठेठवार, उर्मिला सिदार, कामिनी प्रधान, सत्यनारायण बरेठ, लखन लाल राठौर, महेंद्र राठौर, हरप्रसाद ढ़ेढें, तिलक तनौदी, ब्रजकिशोर नायक, तन्मय चक्रवर्ती, अनिश और संजीव कुमार राठौर, सीताराम पटेल (पुरोहित गायत्री मंदिर) एवं हरि जी उपस्थिति रहे।